मध्यप्रदेश: राजगढ़ में वाहन सड़क किनारे कंटेनर से टकराया, 4 की मौत
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में महाराष्ट्र जा रहे लोगों का एक वाहन सड़क किनारे खड़े कंटनेर से जा टकराया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, वहीं आठ घायल हुए है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राजगढ, 28 जनवरी: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में महाराष्ट्र जा रहे लोगों का एक वाहन सड़क किनारे खड़े कंटनेर से जा टकराया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, वहीं आठ घायल हुए है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें: Free LPG Cylinder! मुफ्त में LPG सिलिंडर खरीदने का सुनहरा मौका, जल्दी करें 31 जनवरी तक है ऑफर
पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह कुछ लोग वाहन से गुना से महाराष्ट्र के नासिक जा रहे थे. इस दौरान पचोर थाना क्षेत्र में रोशिया गांव के पास सवारी वाहन सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराया, इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश: भोपाल में अवैध शराब के मामले में 6 पर कार्रवाई, शराब बरामद
बताया गया है कि कोहरा होने के कारण सवारी वाहन चालक को सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.