TikTok के लिए चलती बाइक पर पिस्टल के साथ बनाया वीडियो, हुआ ये अंजाम
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट करने वाले दो युवाओं को गिरफ्तार किया गया है. दोनों युवकों ने टिक टॉक (TikTok) पर अपलोड करने के लिए चलती बाईक पर पिस्तौल के साथ वीडियो बनाई.
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट करने वाले दो युवाओं को गिरफ्तार किया गया है. दोनों युवकों ने टिक टॉक (TikTok) पर अपलोड करने के लिए चलती बाईक पर पिस्तौल के साथ वीडियो बनाई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मंदसौर जिले के मल्हारगंज में पिस्टल के साथ वीडियो बनाने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों का कहना है कि उन्होंने वीडियो बनाकर टिक टॉक पर डालने के लिए 25 हजार रुपये में पिस्टल खरीदी थी. पुलिस ने वीडियो में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है. उत्तर प्रदेश में पुलिस से घिरने के बाद टिकटॉक विलेन ने खुद को मारी गोली, बीजेपी नेता के 25 वर्षीय बेटे और भतीजे की गोली मारकर की थी हत्या
मंदसौर जिले के एसपी ने युवकों की गिरफ्तारी की पुष्टी करते हुए बताया कि आरोपियों के पास से एक अवैध पिस्तौल और गोलियां जब्त की गई है. उन्होंने आगे कहा “ऐसी घटनाओं पर नकेल कसने के लिए विशेष साइबर टीम लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखती है. हम माता-पिता से अपील करते हैं कि वे अपने बच्चों को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने से रोकें, साथ ही बच्चे भी इससे परहेज करें.’
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने मुंबई के वडाला (Wadala) से जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था. सभी टिक टॉक के लिए वीडियो बनाने के लिए एक लोकल ट्रेन में स्टंट कर रहे थे.