इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सामने आई है, जहां एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से एक छात्र के शव को ठेले पर रखकर हॉस्पिटल ले जाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार 12वीं कक्षा के इस छात्र की मौत छज्जा गिरने की वजह से हुई थी. घटना टीकमगढ़ के जतारा की बताई जा रही हैं.
मृतक छात्र के परिवार का कहना है कि उन्हें मजबूरन ठेले पर अपने लाडले के शव को ले जाना पड़ा. उन्होंने एंबुलेंस की मांग भी की मगर उन्हें वह नहीं मिली.
#MadhyaPradesh: Relatives of a class 12 student, who died after a wall collapsed on him while he was going to school this morning in Tikamgarh's Jagat Nagar, say they had to carry his body in a handcart to hospital after they did not get a mortuary van even when they asked for it pic.twitter.com/36DZoukIAA
— ANI (@ANI) July 24, 2018
बता दें कि पिछले महीने एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से एक बच्ची के शव को उसका मामा साइकिल पर ले जाने के लिए मजबूर हो गया था. मामा का कहना था कि अस्पताल से लाख मिन्नत करने के बावजूद शव वाहन मुहैया नहीं कराई गई थी, जिसके बाद अपनी भांजी का शव घर तक ले जाने के लिए उसे साइकिल का सहारा लेना पड़ा.
इससे पहले ओडिशा के दाना मांझी की तस्वीर ने भी पुरे देश को झकझोर कर रख दिया था. मांझी को अपने पत्नी के शव को 10 किलोमीटर कंधे पर लेकर जाना पड़ा था. हालांकि, बाद में ओडिशा सरकार ने शव ले जाने के लिए वहां नहीं मिलने के मांझी के दावों को ख़ारिज कर दिया था.