इंसानियत हुई शर्मसार: नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले पर छात्र का शव लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन
टीकमगढ़ के जतारा में स्कूल जा रहे एक छात्र पर छज्जा गिरा (Photo: ANI)

इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सामने आई है, जहां एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से एक छात्र के शव को ठेले पर रखकर हॉस्पिटल ले जाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार 12वीं कक्षा के इस छात्र की मौत छज्जा गिरने की वजह से हुई थी. घटना टीकमगढ़ के जतारा की बताई जा रही हैं.

मृतक छात्र के परिवार का कहना है कि उन्हें मजबूरन ठेले पर अपने लाडले के शव को ले जाना पड़ा. उन्होंने एंबुलेंस की मांग भी की मगर उन्हें वह नहीं मिली.

बता दें कि पिछले महीने एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से एक बच्ची के शव को उसका मामा साइकिल पर ले जाने के लिए मजबूर हो गया था. मामा का कहना था कि अस्पताल से लाख मिन्नत करने के बावजूद शव वाहन मुहैया नहीं कराई गई थी, जिसके बाद अपनी भांजी का शव घर तक ले जाने के लिए उसे साइकिल का सहारा लेना पड़ा.

इससे पहले ओडिशा के दाना मांझी की तस्वीर ने भी पुरे देश को झकझोर कर रख दिया था. मांझी को अपने पत्नी के शव को 10 किलोमीटर कंधे पर लेकर जाना पड़ा था. हालांकि, बाद में ओडिशा सरकार ने शव ले जाने के लिए वहां नहीं मिलने के मांझी के दावों को ख़ारिज कर दिया था.