Madhya Pradesh Shocker! Crime Petrol देखकर आया आइडिया, महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाया, 1 साल बाद पुलिस ने ऐसे केस किया सॉल्व
प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: Pixabay)

ग्वालियर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां क्राइम पेट्रोल (Crime Petrol) देखकर महिला ने अपने पति की हत्या (Murder) की न सिर्फ साजिश रची, बल्कि प्रेमी (Lover) के साथ मिलकर उसे बड़ी ही चालाकी से रास्ते से हटा दिया और फिर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. आखिरकार पुलिस करीब एक साल बाद इस केस को सुलझाने में कामयाब हो पाई है. मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी कि अपने पति के लापता होने की जांच से बचने की कोशिश करने वाली महिला आखिरकार कैसे उनकी जाल में फंस गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला ने अपने प्रेमी और एक साथी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची. वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने पहले टीवी पर क्राइम पेट्रोल की कई कहानियां देखी.

वह अपने 35 वर्षीय पति फेरान जाटव को शराब पार्टी करने के बहाने छपरौली मौजा गांव ले गई, फिर उसने हत्या की साजिश को अंजाम दिया. पिछले साल 6 अगस्त को महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और उसकी लाश को एक सूखे कुएं में फेंक दिया, फिर ऊपर से उन्होंने पेड़ों की कुछ शाखाएं डाल दीं. पति को मौत के घाट उतारने के बाद महिला ने 15 अगस्त को हस्तिनापुर थाने में पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. कानूनी पेचीदगियों के चलते पुलिस को मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में करीब एक साल लग गए. यह भी  पढ़ें: Rajasthan: पत्नी ने की अपने ही पति की हत्या, प्यार में बन रहा था रुकावट

पति के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराने के तुरंत बाद महिला ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका (Habeas Corpus Petition) दायर की. महिला कई मौकों पर पूछताछ से बचती रही, क्योंकि जब भी उसे थाने बुलाया गया तो उसने पुलिस पर पति की तलाश करने के बजाय उसे परेशान करने का आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया. दरअसल, पूछताछ के दौरान पुलिस अधिकारियों को उसके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चला, उन्होंने सबूत जुटाए और महिला के प्रेमी को हिरासत में ले लिया.

ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कहा कि हमने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो महिला को जानता था. व्यक्ति ने महिला और एक दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की. इसके बाद पुलिस ने महिला को भी गिरफ्तार कर लिया और महिला ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल एक आरोपी अभी भी फरार है और पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी है. इसके साथ ही पुलिस ने बताया की मृतक के शव को भी कुएं से बरामद कर लिया गया है.