यूपी के बाद अब मध्य प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, सागर जिले में बांदा के पास ट्रक पलटा- 5 प्रवासी मजदूरों की मौत
मध्य प्रदेश के सागर जिले के बांदा में मजदूरों को लेकर जा रहा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई है.
भोपाल: देश में कोरोना संकट के चलते जारी लॉकडाउन के बीच शनिवार को एक और दुर्घटना की खबर सामने आई है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले के बांदा में मजदूरों को लेकर जा रहा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई है. प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. मजदूरों के समूह ने महाराष्ट्र से अपनी यात्रा शुरू की थी और वे उत्तर प्रदेश जा रहे थे.
लॉकडाउन के संकट के बीच प्रवासी घर लौटने की कोशिश कर रहे थे. एक अधिकारी के अनुसार, ट्रक बांदा के पास पलट गया. न्यूज एजेंसी ANI ने एएसपी प्रवीण भूरिया के हवाले बताया, "आज (बांदा जिला) के पास एक सड़क दुर्घटना में पांच प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई. यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- प्रवासी मजदूरों के कारण बढ़ा कोराना.
5 प्रवासी मजदूरों की मौत-
इससे पहले शनिवार सुबह ही यूपी के औरैया (Auraiya) में भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया के मृतकों को 2-2 लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री ने हादसे का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और बॉर्डर के दोनों SHO को निलंबित कर दिया है. मथुरा, आगरा जहां से वो होकर आए थे वहां के SSP, ASP और आगरा के AD जोन से स्पष्टीकरण मांगा है.