Madhya Pradesh: दो दिन पहले निवारी के सेतुपुरा गांव में बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्चे को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी
4 नवंबर को निवारी जिले के सेतुपुरा गांव में खुले बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्चे को बाहर निकालने का अभियान अभी भी जारी है. निवाड़ी कलेक्टर का कहना है, "आज इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है ताकि बचाव अभियान ठीक से चल सके. "
4 नवंबर को निवारी जिले के सेतुपुरा गांव में खुले बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्चे को बाहर निकालने का अभियान अभी भी जारी है. निवाड़ी कलेक्टर का कहना है, "आज इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है ताकि बचाव अभियान ठीक से चल सके. " अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर क्षेत्र के सेतुराबराह गांव में एक 3 साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया. पिछले दो दिनों से बचाव अभियान चल रहा है और सेना मौके पर पहुंच गई है. यह भी पढ़ें: तेलंगाना में 3 साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिरा, राहत बचाव कार्य जारी
इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरोसा जताया कि बच्चा सुरक्षित निकाल लिया जाएगा. उनोने ट्वीट कर कहा, "सेना, स्थानीय प्रशासन के साथ सेतुपुरा गाँव में एक बोरवेल में गिरे मासूम प्रहलाद को बचाने के लिए बचाव अभियान में जुटी हुई है. मुझे विश्वास है कि जल्द ही उसे सुरक्षित निकाल लिया जाएगा. भगवान बच्चे को लंबी आयु का आशीर्वाद दें." सभी उसके लिए प्रार्थना करते हैं, “चौहान ने ट्वीट किया.
देखें ट्वीट:
सेना और स्थानीय प्रशासन के साथ सेतपुरा गांव में बोरवेल में गिरे मासूम प्रहलाद को बचाने के लिए लगातार बचाव अभियान जारी है. जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है, उसके बगल में 40 फीट गहरा गड्ढा खोदा जा चुका है. बताया जा रहा है कि बच्चा सिर के बल बोरवेल में फंसा है और यह बोरवेल करीब 200 फीट तक गहरा है. बच्चे की सलामती के लिए लोग मंदिरों में हवन-पूजन कर रहे हैं.