मध्यप्रदेश: प्रेमजाल मे फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले हनी ट्रैप का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 महिलाएं गिरफ्तार, मामले की जांच में जुटी इंदौर क्राइम ब्रांच

मध्यप्रदेश पुलिस ने लोगों को प्रेमजाल मे फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए राजधानी भोपाल से तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. सरकारी इंजीनियर की शिकायत पर इंदौर के पलासिया पुलिस थाने में ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गया था. उनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल, महत्वपपूर्ण दस्तावेज और संदिग्ध वीडियो रिकॉर्डिग बरामद की गई हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

मध्यप्रदेश पुलिस ने लोगों को प्रेमजाल मे फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए राजधानी भोपाल से तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, एक वरिष्ठ सरकारी इंजीनियर की शिकायत पर इंदौर के पलासिया पुलिस थाने में ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गया था.

इसमें आरोप लगाया गया था कि एक महिला उससे दोस्ती करने के बाद उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है. आरोप के मुताबिक महिला ने कुछ रिकॉर्डिग भी कर ली थीं. प्रारंभिक जांच के बाद मामला इंदौर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया, जिसने राज्य एटीएस को एक बड़े रैकेट के बारे में बताया. सूत्रों के अनुसार, हनी ट्रैप की आशंका के बाद एटीएस ने जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें : हैदराबाद: कस्टमर्स को सैक्शुअल फेवर देने से मना करने पर बार डांसर की कपड़े उतार कर पिटाई, 4 साथी महिलाएं गिरफ्तार

उसके बाद बुधवार रात को भोपाल से तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया. यह महिलाएं मीनाल रेसीडेंसी, कोटरा सुल्तानाबाद और रवेरा टाउन से पकड़ी गई. तीनों हाई प्रोफाइल महिलाओं के राजनीतिक संबंध है. एक महिला तो पन्ना जिले से विधायक के आवास में किराए पर रहती है. भोपाल पुलिस ने तीन महिलाओं की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों महिलाओं को रात को राजधानी के गोविंदपुरा थाने में लाया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया.

महिलाओं को इंदौर ले जाया जा रहा है. उनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल, महत्वपपूर्ण दस्तावेज और संदिग्ध वीडियो रिकॉर्डिग बरामद की गई हैं. सूत्रों के अनुसार, ये महिलाएं कथित तौर पर राजनेताओं और उच्च रैंकिंग वाले सरकारी अधिकारियों का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करती थीं. पुलिस ने महिलाओं की पहचान का खुलासा नहीं किया है.

Share Now

\