MP Shocker: पत्नी को भागलपुर एक्सप्रेस में बिठाकर पति लेने गया टिकट, तब तक छुट गई ट्रेन, टीसी ने बनाया हवस का शिकार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) जीआरपी (GRP) ने सागर (Sagar) जिले में 32 वर्षीय महिला यात्री से बलात्कार (Rape) के आरोप में रेलवे टिकट कलेक्टर (टीसी) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया पीड़िता ट्रेन के जनरल कोच (General Coach) में बिना टिकट अकेले यात्रा कर रही थी, तभी टीसी ने उसे अकेला पाकर हवस का शिकार बनाया. ग्वालियर में कांग्रेस कार्यकर्ता ने पत्नी को मारी गोली, मौत

घटना शनिवार रात की है. पीड़िता रविवार को अपने पति के साथ सागर के कैंट थाने (Cantt Police Station) पहुंची और टीसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज कर आरोपी टीसी को गिरफ्तार कर जीआरपी को सौंप दिया.

पुलिस के मुताबिक महिला और उसका पति शनिवार को मकरोनिया (Makronia) में ससुराल वालों से मिलने गुना (Guna) से सागर (Sagar) के लिए निकले थे. वे शाम 4.30 बजे गुना स्टेशन पहुंचे जहां पति ने उसे भागलपुर एक्सप्रेस (Bhagalpur Express) में सवार होने के लिए कहा और टिकट लेने चला गया. लेकिन पति के आने से पहले ही ट्रेन रवाना हो गई. महिला रात 8.15 बजे सागर पहुंच गई.

जहां प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर ड्यूटी पर मौजूद टीसी राजूलाल मीणा (Rajulal Meena) ने महिला से टिकट दिखाने के लिए कहा. जिसके बाद महिला ने टीसी को सारा किस्सा सुना दिया और उसे हालात समझाने की पूरी कोशिश की. लेकिन

टीसी मीणा नहीं माना और कार्रवाई की धमकी देने लगा. उसने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही और उसे अपने वरिष्ठ कार्यालय में साथ चलने के लिए कहा. जिस वजह से महिला डर गई. टीसी उसे रेलवे क्वार्टर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. सूत्रों ने कहा कि टीसी ने उसे रात 9.30 बजे छोड़ दिया. जहां से पीड़िता अपने घर पहुंची. उसने बाद में अपने पति से दुष्कर्म की बात बताई. अगले दिन उन्होंने दोनों थाने पहुंचे और आरोपी टीसी के खिलाफ केस दर्ज करवाया.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को जीआरपी को सौंप दिया है. जीआरपी ने भी आरोपी टीसी को स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.