मध्य प्रदेश में आज COVID-19 के 1514 मरीज बढ़े, अब तक 3250 ने तोड़ा दम
प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ोतरी की रफ्तार एक बार फिर तेज हो चली है. बीते 24 में 1514 मरीज बढ़े, वहीं अब तक 3250 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, आंकड़े बताते हैं कि कुल मरीजों की संख्या बढ़कर दो लाख चार हजार 745 हो गई है.

बीते 24 घंटों मंे 1514 मरीज बढ़े हैं. इंदौर में 536 मरीज बढ़ने से कुल मरीजों की संख्या 41626 हो गई है, वहीं भोपाल में 339 मरीज बढ़े और यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 31672 हो गया है. Rok-Tok Abhiyan and Yamraj-Chitragupt: कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश के भोपाल में कलाकारों ने यमराज और चित्रगुप्त बन लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति किया जागरूक, देखें वीडियो

राज्य में बीमारी से मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. बीते 24 घंटों में 13 मरीजों की मौत हुई है. अब तक बीमारी से 3250 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य में बीते 24 घंटों में 1508 मरीज स्वस्थ हुए. अब तक कुल एक लाख 86 हजार 521 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 14974 है.