Madhya Pradesh: पीठ पर गड़े चाकू के साथ थाने में खड़ा रहा जख्मी शख्स, पुलिस करती रही औपचारिकताएं पूरी
मध्यप्रदेश पुलिस स्टेशन के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग मध्यप्रदेश पुलिस की आलोचना कर रहे हैं. इस वीडियो में पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए पीठ में चाकू घुपे हुए जख्मी शख्स को थाने में खड़ा कर रखा है. यह घटना जबलपुर की है. जहां एक व्यक्ति घायल अवस्था में पीठ पर चाकू गड़ाए हुए थाने पहुंचा.
मध्यप्रदेश पुलिस स्टेशन के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग मध्यप्रदेश पुलिस की आलोचना कर रहे हैं. इस वीडियो में पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए पीठ में चाकू घुपे हुए जख्मी शख्स को थाने में खड़ा कर रखा है. यह घटना जबलपुर की है. जहां एक व्यक्ति घायल अवस्था में पीठ पर चाकू गड़ाए हुए थाने पहुंचा. पीठ में चाकू लगने से शख्स का काफी खून बह चुका था. यह भी पढ़ें: थप्पड़ का बदला लेने के लिए टेलर ने बीमा एजेंट की चाकू घोंपकर की हत्या
पुलिस उसे निकटतम अस्पताल ले जाने के बजाय, कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने में व्यस्त दिखी. आखिरकार काफी देरी के बाद उन्हें पुलिस स्टेशन से अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के बाद से मध्यप्रदेश पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं कि पुलिस के लिए अधिक महत्वपूर्ण क्या था? जख्मी शख्स को अस्पताल ले जाना या औपचारिकताओं को पूरा करना? सोशल मीडिया पर पुलिस स्टेशन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स खून बहता हुआ घाव लेकर पुलिस स्टेशन में खड़ा है.
बता दें कि घायल युवक का नाम सोनू है, जिसका अपने घर के पास ही शराबी युवक गोलू से विवाद चल रहा था. ख़बरों केअनु सार शनिवार की रात जब सोनू अपने घर के बाहर टहल रहा था, तभी आरोपी गोलू अपने साथियों के साथ आया और सोनू पर चाकू से हमला शुरू कर दिया. इसी दौरान चाकू सोनू की पीठ में जा घुसा. शोर सुनकर सोनू के परिजन और मोहल्ले के अन्य लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.