MP: शादी रचाने के लिए युवक ने बैंक में की चोरी, मंडप की जगह पुलिस की हवालात पहुंचा

मध्य प्रदेश के कटनी में पुलिस ने चोरी के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार ने के बाद कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपी के पास से पैसों के अलावा चोरी के पैसों से खरीदा गया मोबाइल व एक मोटरसाइकिल भी बरादम की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी में पुलिस ने चोरी के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार ने के बाद कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपी के पास से पैसों के अलावा चोरी के पैसों से खरीदा गया मोबाइल व एक मोटरसाइकिल भी बरादम की है. आरोपी के बारे में बताया जाता है कि उसे शादी के लिए पैसों की जरूरत थी इसलिए उसने बैंक में चोरी की घटना को अंजाम दिया. लेकिन वह पकड़ा गया.

युवक ने इस चोरी की घटना को कुछ दिन पहले कटनी जिले की बड़वारा तहसील में स्थित मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में बैंक की दीवार तोड़कर 1 लाख 27 हजार 212 रुपये चोरी की थी. चोरी की शिकायत बैंक मैनेजर ने बड़वारा थाने में की थी. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि पुलिस को सुराग मिली की एक युवक शादी के लिए बैंक में चोरी की. चोरी के के बाद वह शादी करता की पुलिस की हवालता पहुंच गया. यह भी पढ़े: Punjab: पहली पत्नी को तलाक दिए बिना चोरी से दूसरी शादी कर रहा था युवक, विदाई के समय मचा हंगामा, केस दर्ज

थाना प्रभारी अंकित मिश्रा के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम बनाकर चोर की तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बड़वारा थाना क्षेत्र के रोहनियां गांव का रहने वाला सुभाष यादव बेवजह अपने दोस्तों को पार्टी दे रहा है. पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ के बाद उसने चोरी की बात को कबूल लिया.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शादी करनी थी और उसके पास पैसे नहीं थी. इसलिए उसने मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक बड़वारा की दीवार तोड़कर एक लाख 27 हजार 212 रुपये चोरी किए थे.

Share Now

\