Madhya Pradesh: धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में किन्नर गिरफ्तार

शहर पुलिस ने कथित रूप से एक मस्जिद परिसर में डांस करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने वाले 24 वर्षीय किन्नर को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

ट्रांसजेंडर (Photo Credits: File Photo)

भोपाल, 13 जून : शहर पुलिस ने कथित रूप से एक मस्जिद परिसर में डांस करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर साझा करने वाले 24 वर्षीय किन्नर को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.तलैया थाने के इंस्पेक्टर डी पी सिंह ने रविवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘किन्नर नानू विश्वास को शनिवार शाम भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए के तहत गिरफ्तार किया गया. उस पर जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण इरादे से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है.’’

उन्होंने बताया कि मोती मस्जिद प्रबंधन ने शिकायत दर्ज कराई है कि विश्वास के इस कृत्य से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. सिंह ने बताया, ‘‘शिकायत के अनुसार विश्वास ने मोती मस्जिद परिसर में डांस किया था और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जो वायरल हो गया है.’’ यह भी पढ़ें : दिल्ली के एक घर में मिला बुजुर्ग महिला का शव, हत्या की आशंका

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये जाने के कुछ ही घंटों बाद विश्वास को थाने से ही जमानत दे दी गई, क्योंकि उसके खिलाफ जो आपराधिक धारा लगाई गई है उसके तहत यदि अदालत द्वारा दोषी भी ठहराया जाता है तो सात साल से कम की सजा का प्रावधान है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विश्वास के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं.

Share Now

\