इंदौर: कंपेल गांव में दो तेंदुए आपस में भिड़े, वन विभाग ने रेस्क्यू कर घायल तेंदुए को बचाया, दूसरे की खोज जारी
घायल तेंदुआ (Photo credits: ANI)

इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के प्रमुख शहर इंदौर (Indore) स्थित कंपेल (Kampel) गांव में बीते गुरुवार को गांव वालों की सूचना के पश्चात् वन विभाग ने एक घायल तेंदुए (Leopard) का रेस्क्यु किया. इंदौर के रेंज ऑफिसर सुरेश बरोले ने कहा कि, 'बीती रात को 12-1 बजे के करीब गांव वालों ने हमें दो तेंदुए की लड़ाई के बारे में सूचना दी थी. जब हम पहुंचे तो एक तेंदुआ घायल अवस्था में पड़ा था. उसे दिखाई नहीं दे रहा था. हमारे स्टाफ ने उसे पकड़ा. इंदौर जू में उसका इलाज जारी है. वहीं दूसरे तेंदुए की खोज हम कर रहे हैं.'

वन विभाग के अनुसार घायल तेंदुए को मुंह और आंख के पास गहरा जख्म आया है. अधिकारियों का कहना है कि जख्मी तेंदुए के ठीक हो जाने के बाद उसे दुबारा जंगल में छोड़ दिया जाएगा. इससे पहले बीते माह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के कैंपस में एक तेंदुआ नजर आया था. प्रबंधन विभाग ने कैंपस में रहने वाले छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | गिर में एशियाई शेरों की संख्या में 29 प्रतिशत वृद्धि हुई

आईआईटी स्थित सिमरोल में 501 एकड़ जमीन है लेकिन इसमें से करीब 300 एकड़ जमीन में घना जंगल फैला हुआ है. इन जंगलो में सरकार द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं लेकिन फिर भी जंगली जानवर कैंपस में कभी कभी घुस जाते हैं.