Oxygen Express: मध्य प्रदेश सरकार ने ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाए जाने का किया अनुरोध
ऑक्सीजन एक्सप्रेस (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस (Oxygen Express) के जरिए तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन पहुंचाए जाने का अनुरोध किया है. रेलवे के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सोमवार रात को बोकारो (झारखंड) में ऑक्सीजन के छह टैंकर रखे जाएंगे और उन्हें ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए भोपाल (मंडीदीप) और जबलपुर (भेड़ाघाट) लाया जाएगा.

इसके बाद खाली टैंकरों को वापस बोकारो ले जाया जाएगा और फिर से भर कर मध्यप्रदेश लाया जाएगा. यह भी पढ़ें : COVID-19: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 48,700 नए मामले, 524 मरीजों की मौत

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेन के हर टैंकर में करीब 16 टन चिकित्सीय ऑक्सीजन आ सकती है और यह ट्रेन करीब 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं. इस प्रकार की पहली ट्रेन को 19 अप्रैल को सेवा में लगाया गया था.