भोपाल: गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, नाव पलटने से 11 लोगों की मौत- पांच को बचाया गया
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल के खटलापुरा घाट ( Khatlapura Ghat ) पर गणेश विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 लोगों को बचा लिया गया है. बचावकर्मियों के द्वारा रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है. नाव में कुल 16 लोग सवार थे. भारी बारिश के कारण तालाब में पानी का स्तर बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई. वहीं इस हादसे के बाद राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये देने का ऐलान किया है.
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल के खटलापुरा घाट ( Khatlapura Ghat ) पर गणेश विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 लोगों को बचा लिया गया है. बचावकर्मियों के द्वारा रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है. नाव में कुल 19 लोग सवार थे. भारी बारिश के कारण तालाब में पानी का स्तर बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई. वहीं इस हादसे के बाद राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये देने का ऐलान किया है. वहीं इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा है. खुशियों से भरा पल चंद मिनटों में मातम में बदल गया.
खबरों के मुताबिक पिपलानी के 1100 क्वार्टर के रहने वाले लोग गणपति विसर्जन के लिए खटलापुरा घाट आए थे. इसी दौरान भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ लोग नाव में सवार होकर बीच तक गए. लेकिन नाव का बैलेंस बिगड़ गया और सभी पानी गिर पड़े. जैसे ही इस हादसे की जानकारी प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस हादसे के बाद 11 लोगों के शवों को निकाला गया है, जबकि 5 लोग सुरक्षित बचा लिए गए.
यह भी पढ़ें:- भोपाल में दर्दनाक हादसा, नदी में डूब रहे बच्चों को बचाने के लिए पिता ने लगा दी छलांग, सभी को बचाया और गंवा दी जान
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में हुई जोरदार बारिश के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. राज्य में रुक-रुक कर तो कहीं तेज बारिश हो रही है. राज्य में भारी बारिश के चलते बांध लबालब हो गए और निकासी के लिए गेट खोलने पड़े हैं.