मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. होशंगाबाद (Hoshangabad) जिले में एक सड़क हादसे में पांच स्कूली बच्चे घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा स्कूल बस (School Bus) के पलटने के बाद हुआ. जिस वक्त हादसा हुआ उस समय बस में तकरीबन 35 स्कूली बच्चे सवार थे. हादसा उस वक्त हुआ जब रफ्तार में जा रही बस का नियंत्रण बिगड़ गया. उसके बाद बस सीधे जाकर एक पेड़ से टकराने के बाद पलट गई. हादसे के बाद आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को इस बात की जानकारी दी.
फिलहाल बच्चों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही होशंगाबाद में सड़क हादसे में चार हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई है, वहीं तीन अन्य खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हॉकी टीम के सात खिलाड़ी अपने साथी आदर्श हरदुआ का जन्मदिन मनाने रविवार रात होशंगाबाद से इटारसी गए थे. उसके बाद सुबह वापस होशंगाबाद लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया था.
Madhya Pradesh: Five children have been injured after a school bus overturned in Hoshangabad. Injured have been admitted to hospital. pic.twitter.com/7Xqu277vif
— ANI (@ANI) October 18, 2019
वहीं सोमवार को सूबे के शिवपुरी (Shivpuri) स्थित कोलारस के पास भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई थी. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो चालक को टक्कर मार दी. ट्रक की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से आप लगा सकते है कि इस भीषण हादसे में छह लोगो की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए थे. इस हादसे के बाद पीड़ितों को तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया.