![Farmers Protest: किसानों के आंदोलन को मध्य प्रदेश के किसानों का समर्थन, दिल्ली के लिए कल करेंगे कूच Farmers Protest: किसानों के आंदोलन को मध्य प्रदेश के किसानों का समर्थन, दिल्ली के लिए कल करेंगे कूच](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/12/LL-380x214.jpg)
नई दिल्ली: नए तीनों कृषि कानून को लेकर किसान संगठन और केंद्र सरकार के बीच मंगलवार को विज्ञान भवन में करीब 3 घंटे से अधिक बैठक चली. लेकिन बैठक में बातचीत को लेकर कोई नतीजा नहीं निकला. इसके पहले लोगों को लगा था कि सरकार और किसान नेताओं से बातचीत के बाद बीच का रास्ता निकल जाएगा और किसानों (Farmers) का आंदोलन खत्म हो जायेगा. लेकिन बैठक में कोई हल नहीं निकलने के बाद अब एक बार फिर सरकार और किसानों के बीच तीन दिसंबर को बैठक होने वाली है. ऐसे में किसानों का आंदोलन इसी तरह से चलता रहेगा. इस बीच किसानों के आंदोलन को किसानों के साथ ही अन्य लोगों का एक के बाद एक समर्थन मिलते ही जा रहा है.
किसानों के आंदोलन में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) क्षेत्र के किसान नेताओं की मंगलवार को एक बैठक हुई. बैठक में किसानों ने फैसला किया है कि वे किसानों के आंदोलन में शामिल होंगे. इसलिए लिए वे गुरुवार को दिल्ली (Delhi) के लिए कूच करेंगे. किसान नेताओं की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली चलने वाले किसान अपने साथ आवश्यक सामान साथ लेकर चलें. यह भी पढ़े: Farmers Protest: किसानों के आंदोलन को लेकर आप नेता राघव चड्ढा का केंद्र पर निशाना, कहा-भाजपा सरकार को इसे अहंकार की लड़ाई नहीं बनाना चाहिए
Madhya Pradesh: Farmers from Gwalior rural area says they will march towards Delhi to join the movement tomorrow.
“The farmer's organisations have decided to leave for Delhi tomorrow. I urge fellow farmers joining us to carry essential items,” says a farmer. #FarmLaws pic.twitter.com/xbWN8nQP94
— ANI (@ANI) December 1, 2020
किसानों को जहां एक के बाद लोगों का समर्थन मिल रहा है. वहीं राजनीतक पार्टियां भी उनके आंदोलन को अपना समर्थन दे रही है. विपक्ष की पार्टियों में किसानों के इस आंदोलन को अपना तो समर्थन दे रही रही हैं. वहीं विपक्षी पार्टी में आरजेडी की तरफ से मंगलवार को घोषणा हुई है. किसानों के समर्थन के लिए वे भी सड़कों पर मोदी सरकार के खिलाफ उतरेंगे.