भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में पुलिस और बैंक लुटेरों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. इस मुठभेड़ (Encounter) में दो लुटेरों को गोली लगी है, जबकि कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए है. इन लुटेरों ने कुछ दिन पहले ही इंदौर में एक बैंक को दिनदहाड़े लूटा था और फरार हो गए थे. तब से पुलिस इनकी तलाश में खूब पसीना बहा रही थी.
इंदौर के डीआईजी (DIG) हरिनारायण चारी मिश्रा (Harinarayan Chari Mishra) ने इंदौर में पुलिस और बैंक लुटेरों के बीच मुठभेड़ की पुष्टी की है. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो लुटेरों को गोली लगी है. लुटेरों के पास से तीन लाख रुपये और दो पिस्टल बरामद हुई है. मौका पाकर एक लुटेरा फरार भी हुआ है. जिसे पकड़ने की कोशिशे चल रही है. कोविड-19 : इंदौर में पिकनिक स्थल पहुंचने वालों को गिरफ्तार किये जाने के आदेश
इंदौर में पुलिस और बैंक लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई, जवाबी फायरिंग में 2 लुटेरों को गोली लगी। लुटेरों के पास से 3 लाख रुपये और 2 पिस्टल बरामद हुई, एक लुटेरा फरार: हरिनारायण चारी मिश्रा, DIG इंदौर
इंदौर में कुछ दिन पहले बैंक में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई थी। #MadhyaPradesh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2020
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुठभेड़ में एएसपी समेत पांच पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए है, लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. फिलहाल घायल लुटेरों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. पुलिस को यहां लुटेरो के आने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी शुरू की गई. इस दौरान पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई.
उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में स्थित बैंक को दिनदहाड़े चार लुटेरों ने लूटा. मास्क लगाकर आए लुटेरों ने कैशियर से 5 लाख 34 हजार रुपये छीन लिए. हालांकि पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तेजी से तलाश शुरू की.