मोबाइल की बैटरी के ब्लास्ट होने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत

धार (Dhar) जिले के बड़ली पाड़ा (Badli Pada) गांव में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत मोबाइल चार्जिंग के दौरान बैटरी के फटने की वजह से अस्पताल ले जाते वक्त हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit Pixabay)

मध्य प्रदेश: धार (Dhar) जिले के बड़ली पाड़ा (Badli Pada) गांव में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत मोबाइल चार्जिंग के दौरान बैटरी के फटने की वजह से अस्पताल ले जाते वक्त हो गई. बच्चे का नाम लखन बताया जा रहा है. बता दें कि बच्चे ने बैटरी को मोबाइल से निकाल कर उसे केकड़ा चार्जर द्वारा चार्जिंग में लगाया था, उसी दौरान बैटरी के फटने से वह बुरी तरीके से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

बच्चे के बुरी तरीके से घायल होने के बाद परिवार के लोग उसे लेकर आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही डॉक्टर्स ने बताया की बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. बच्चे की मौत के बाद स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- सड़क पर अपने बच्चे की मौत के बाद बेजुबान ने ऐसे बयां किया दर्द, Video देखकर सिहर उठेगा दिल

बता दें कि इससे पहले भी कई बार मोबाइल की बैटरी के फट से कई लोगों के घायल होने व मृत होने की खबरे सामने आती रही हैं.

Share Now

\