Madhya Pradesh: बुरहानपुर में डिप्टी रेंजर ने वन चौकी में फांसी लगाकर आत्महत्या की

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर वन क्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर दिनेश नावडे ने वन चौकी में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.

Representational Image (File Photo)

बुरहानपुर, 18 अप्रैल : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर वन क्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर दिनेश नावडे ने वन चौकी में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नेपानगर वन परिक्षेत्र की नवरा वन चौकी में दिनेश नावडे पदस्थ थे. उन्होंने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को वन चौकी के भीतर ही फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. यह भी पढ़ें : Kangana vs Vikramaditya: कंगना रनौत के खिलाफ मंडी से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के बिगड़े बोल, बताया बरसाती मेंढक, वीडियो वायरल

मूल रूप से बैतूल के निवासी और बीते दो साल से नवरा वन चौकी में पदस्थ नावडे ने आत्महत्या क्यों की, इसका स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसके बावजूद पुलिस को आशंका है कि उनका कोई पारिवारिक विवाद रहा होगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Share Now

\