VIDEO: मध्य प्रदेश के सब इंस्पेक्टर का ‘सिंघम स्टंट’ हुआ वायरल, एसपी ने दिए जांच के आदेश
वीडियो में वह पुलिस की वर्दी पहने हुए दो कारों के ऊपर खड़े होकर स्टंट दिखा रहे है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल के कारण सब-इंस्पेक्टर मनोज यादव की करतूत की खबर दमोह जिले के एसपी हेमंत चौहान को भी लग गई.
भोपाल: सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले के एक सब-इंस्पेक्टर मनोज यादव (Manoj Yadav) का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में वह दो गाड़ियों के ऊपर खड़े होकर किसी फिल्मी हीरो की तरह स्टंट करते हुए दिख रहे है. लेकिन सब-इंस्पेक्टर का यह शौक अब उनपर ही भारी पड़ने वाला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला नरसिंहगढ़ का है. जहां सब-इंस्पेक्टर मनोज यादव बॉलीवुड फिल्म सिंघम (Singham) की नकल करते हुए स्टंट कर रहे है. इस वीडियो में वह पुलिस की वर्दी पहने हुए दो कारों के ऊपर खड़े होकर स्टंट दिखा रहे है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल के कारण सब-इंस्पेक्टर मनोज यादव की करतूत की खबर दमोह जिले के एसपी हेमंत चौहान को भी लग गई. उन्होंने फौरन इस मामलें के जांच के आदेश दे दिए है.
यहां देखें वायरल वीडियो-
यह भी पढ़े- प्रवासी मजदूरों की एंट्री को लेकर यूपी और राजस्थान पुलिस में भिड़ंत, 2 दारोगा घायल, देंखें VIDEO
उधर, उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिठूर थाने में तैनात एक इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में इंस्पेक्टर ने एसओ से लेकर सीओ तक पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि वीडियो पर संज्ञान में लेते हुए डीआईजी अनंत देव ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए है. करीब दस मिनट के वीडियो में इंस्पेक्टर साहब कह रहे है कि यहां हर काम का दाम देना पड़ता है.