Madhya Pradesh Curfew: भोपाल में कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ा दिया गया
मध्य प्रदेश में कोरेाना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से तमाम एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. राजधानी में कोरोना कर्फ्यू को 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
भोपाल, 3 मई : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरेाना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से तमाम एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. राजधानी में कोरोना कर्फ्यू (Curfew) को 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. भोपाल जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ²ष्टिगत रखते हुए और आम नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जन सामान्य के स्वास्थ्य हित में 10 मई 2021 को प्रात: छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गई है.
पहले यह तीन मई तक जारी था, उसे बढ़ाया गया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए उक्त आदेश जारी किया. यह भी पढ़ें : Coronavirus Pandemic: देश में 34 लाख से ज्यादा एक्टिव कोरोना रोगी, 24 घंटे में 3.68 लाख को हुआ कोरोना
पूर्व में जारी आदेश मे भोपाल नगर निगम क्षेत्र और बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में दिनांक 26 अप्रैल को प्रात छह बजे से तीन मई प्रात छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया था. इसकी अवधि 10 मई 2021 को प्रात छह बजे तक बढ़ाई गई है.