भोपालल: अपने तीखें और विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Thakur) सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल होने को लेकर वे काफी नाराज हैं. उनका यह वीडियों किसी ने भोपाल में एक कार्य्रकम के दौरान कबड्डी खेलते हुए वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिस वीडियो को वायलर किये जाने के बाद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने वीडियो वायरल करने वाले कि को श्राप दे दिया है. उन्होंने उसे रावण कहकर पुकारते हुए कहा कि उसका बुढ़ापा और अगला जन्म खराब हो जायेगा. यह भी पढ़े: BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बयान, गोमूत्र पीने से नहीं होता है फेफड़ों में इंफेक्शन- Video
प्रज्ञा सिंह ने श्राप देते हुए कहा कि “मैं दो दिन पहले एक दुर्गा पंडाल में आरती करने गई थी, जब मैदान पर खेल रहे कुछ खिलाड़ियों ने मुझसे (कबड्डी) खेलने का अनुरोध किया तो मैं खुद को रोक नहीं पाई. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मैं मैदान में चली गई. इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया, वीडियो बनाने वाला कोई रावण ही होगा, जिसका बुढ़ापा और अगला जन्म खराब हो जाएगा. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मैं किसी का दुश्मन नहीं हूं, लेकिन कोई मुझे दुश्मन मानता है तो इसमें मैं क्या कर सकती हूं. अगर इस बीच कोई मुझसे वहां पर नाराज था तो वह रावण ही था.
कबड्डी खेलते प्रज्ञा सिंह ठाकुर :
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान पर मध्यप्रदेश के कांग्रेस के नेताओं ने नाराजगी जाहिर की हैं. कांग्रेस नेताओं ने प्रज्ञा ठाकुर पर कटाक्ष करते हुए कि सांसद कभी व्हीलचेयर पर दिखती हैं, तो कभी गरबा करते तो कभी कबड्डी खेलते हुए. अगर किसी ने यह वीडियो बना ही लिया तो उसे श्राप देने की क्या जरूरत है, जनता के लिए एक सांसद की भाषा मर्यादित नहीं है.
बता दें कि सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर मालेगांव में 2008 के में हुए विस्फोट मामले में आरोपी हैं. जेल में बंद रहने के उनकी स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से लंबे समय तक व्हीलचेयर पर थीं. उनके स्वास्थ्य कारणों के चलते हुए ही जमानतमिली हैं.