Love Jihad law: 'लव जिहाद' कानून पर बोले मध्य प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा- कब तक सीता को रुबिया बनने देंगे
मध्यप्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा- कब तक सीता को रुबिया बनने देंगे, इसे रोकने की है जरूरत
भोपाल: मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह सरकार लव जिहाद (Love Jihad) के खिलाफ कानून लाने जा रही है. सरकार आगामी विधानसभा सत्र में धर्मांतरण और लव जिहाद के बढ़ते मामलों को रोकने के मकसद से मध्य प्रदेश धर्म स्वातं˜य विधेयक 2020 लाने की तैयारी में है. इस नए अधिनियम में जोर जबरदस्ती से धर्मांतरण कराने पर 5 साल तक की सजा का प्रावधान हेागा. लव जिहाद कानून को लेकर ही मध्य प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) का एक बयान आया है. उन्होंने कहा लव जिहाद के नाम पर सीता को रुबिया कब तक बनने दिया जाएगा.
शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'पाकिस्तान और आईएसआई एजेंट सीता को रुबिया में बदलने के लिए षड्यंत्र रचते हैं. हम कब तक सीता को रुबिया बनने देंगे, कब तक हम सीता को मरने देंगे? मुझे नरगिस और सुनील दत्त की तरह सच्चा प्यार दिखाओ. बताइए कितने सुनील दत्त से कितनी नरगिस ने शादी की?' यह भी पढ़े: MP To Introduce Law Against Love Jihad: लव जिहाद दोषी को 5 साल की सजा हो सकती है-बीजेपी सांसद नरोत्तम मिश्रा
वहीं एक दिन पहले राज्य सरकार के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सरकार प्रदेश में धर्मांतरण के लिए विवाह पर रोक लगाने वाला विधेयक विधानसभा के अगले सत्र में लाने की तैयारी कर रही है. यह विधेयक मध्य प्रदेश धर्म स्वातं˜य विधेयक-2020 के नाम से आएगा. इसे गैर जमानती अपराध घोषित कर मुख्य आरोपी और इसमें सहभागियों को पांच साल की कठोर सजा का प्रावधान किया जा रहा है.