मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: ड्यूटी पर तैनात 3 अधिकारियों की हार्ट अटैक से मौत
वोटिंग के दौरान खड़े लोग ( फोटो क्रेडिट - ANI )

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections 2018) के लिए 230 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. वहीं किसी पर कोई खामियां न रह जाए तो बड़ी संख्या में अधिकारीयों को तैनात किया गया है. वहीं इसी दौरान एक बुरी खबर भी सामने आ रही है, हार्ट अटैक के कारण तैनात तीन अधिकारियों की मौत ( passed away) हो गई है. जिनमें सोहनलाल बाथम, सहायक शिक्षक कैलाशचंद्र पटेल का नाम शामिल है. वहीं इस दुखद घटना के बाद चुनाव आयोग ( Election Commission )ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रूपये की सयाहता राशी देने की घोषणा की है.

बता दें कि वोटिंग की बात करें तो 227 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक तथा बालाघाट जिले के तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों परसवाड़ा, बैहर एवं लांजी में सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान (Voting) शुरू हो गया है. मतदान के शुरुआती तीन घंटों में 13 फीसदी मतदान हुआ. इसके साथ ही देश के 100 मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीनों खराब होने की शिकायत आई। इन मशीनों को आधा घंटे के भीतर बदल दिया गया.

यह भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: कई जगहों पर EVM खराब, विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पूरे राज्य में 65,367 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. इनमें से 17,000 मतदान केन्द्र संवेदनशील घोषित किये गये हैं, जहां केन्द्रीय पुलिस बल और वेवकास्टिंग के साथ माइक्रो पर्यवेक्षक भी तैनात किये गये हैं. सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिये ईवीएम के साथ वीवीपैट का उपयोग होगा. राज्य में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए 1.80 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं, जिनमें केन्द्रीय और राज्य के सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.