मध्य प्रेदश विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस कमिटी ने लिखा EC को पत्र, PM मोदी पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

कांग्रेस कमेटी ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में के जरिए कांग्रेस ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए झूठ बोला है.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

भोपाल:  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है. इसी कड़ी में छिंदवाड़ा में रविवार के दिन जनसभा को संबोधित करते हुए एक ओर जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी विरोधी पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, जिसके बाद कांग्रेस कमेटी ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में के जरिए कांग्रेस ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए झूठ बोला है.

इस पत्र में कांग्रेस कमिटी ने कहा है कि पीएम मोदी ने 18 नवंबर को छिंदवाड़ा में जनसभा के संबेधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ के नाम का जिक्र करते हुए मतदाताओं के सामने सफेद झूठ परोसा है, जो कि आचार संहिता का घोर उल्लंघन है.

कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री ने सभा में कहा कि कमलनाथ एक वीडियो में कहते हैं कि गुंडे, चोर, मवाली, उचक्के को कांग्रेस टिकट देगी, बस जीतने वाला उम्मीदवार चाहिए. जबकि कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस तरह की बात कभी नहीं की. पूर्व में भी एक फेक एडिटेड वीडियो जारी हुआ था, उस असत्य वीडियो में भी कमलनाथ को यह कहते हुए नहीं दिखाया गया है और इसकी जांच भी की जा रही है. कांग्रेस ने यह शिकायत साइबर सेल में भी की थी. यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2019: छिंदवाड़ा में बरसे PM मोदी, कहा-कांग्रेस को झूठ बोलने में हासिल है महारत

आगे कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री किस आधार पर उनके नाम का उल्लेख करते हुए मतदाताओं को झूठ परोस रहे हैं. एक सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति से इस तरह के झूठ की उम्मीद नहीं है. कांग्रेस मोदी के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की मांग चुनाव आयोग से करती है.

Share Now

\