मध्यप्रदेश: सागर जिले में सेना के कबाड़ का बम फटा, 1 की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : IANS)

मध्यप्रदेश के सागर जिले में गुरुवार को एक कबाड़ी की दुकान में सेना के कबाड़ में मिले बम से धातु निकाले जाते समय विस्फोट हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया के रिहायशी इलाके में कबाड़ी राजू साहू द्वारा सेना के एक बम से धातु का खोल निकालते समय विस्फोट हो गया. विस्फोट में मृत व्यक्ति की पहचान बैजनाथ के तौर पर हुई है, वहीं पप्पू साहू और उसका भतीजा मनोज साहू घायल हो गए. दोनों का इलाज चल रहा है.

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक सतीश सक्सेना और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा. एसपी अमित सांघी का कहना है कि विस्फोटक से कबाड़ी खोल से पीतल वगैरह निकालते हैं. इसी दौरान वह फट गया। आर्मी पुलिस को इसकी सूचना दी गई. यह विस्फोटक कैसे आया, इसकी पड़ताल की जा रही है. घायलों को बीएमसी में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें- जयपुर विस्फोट: सभी चार दोषियों को मृत्युदंड

सागर सैन्य क्षेत्र के फायरिंग रेंज में कबाड़ी और आसपास के लोग यहां पीतल और अन्य धातुओं की तलाश में बम और गोलियों के खोल ढूंढा करते हैं. कई बार बम से खोल निकालते समय विस्फोट हो जाता है.