Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के जबलपुर में खूंखार बिल्ली का आतंक, दो नवजात बच्चों को किया घायल
भारत में एक तरफ कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के जबलपुर के सरकारी अस्पताल में बिल्ली का आतंक जारी है. बिल्ली ने दो नवजात बच्चों को अपना निशाना बनाया है. जिससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.
भोपाल, 21 नवंबर. भारत में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के सरकारी अस्पताल में बिल्ली का आतंक जारी है. बिल्ली (Cat) ने दो नवजात बच्चों को अपना निशाना बनाया है. जिससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.
बता दें कि मध्य प्रदेश के जबलपुर सरकारी असपताल में बिल्ली के इस आतंक के बाद कई तरह के सवाल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठ रहे हैं. इसी बीच अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट ने बताया कि बिल्ली ने दो नवजात बच्चों को निशाना बनाया है. फिलहाल घायल बच्चों की हालत ठीक है. हमने पुरे मामले की जानकारी वन विभाग को दे दी है. यह भी पढ़ें-Madhya Pradesh: कोरोना के बढ़ते मामलों पर मध्य प्रदेश सरकार हुई सख्त, शनिवार से पांच जिलों में रात का कर्फ्यू लागू
ANI का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि बिल्ली ने दो नवजात बच्चों को पंजा मारकर घायल किया है. अस्पताल प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता है. इसी के चलते प्रशासन ने वन विभाग से मदद मांगी है ताकि बिल्ली को पकड़ा जा सके. पहला मामला 19 नवंबर जबकि दूसरा मामला 20 नवंबर को सामने आया था.