Child Falls Into Deep Borewell In MP: मध्य प्रदेश में 200 फीट गहरे बोरबेल में गिरा 3 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना जुटी

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवाड़ी जिला (Niwari District) के पृथ्वीपुर क्षेत्र (Prithvipur Area) के गांव सेतुराबराह में सुबह के वक्त 3 साल का एक बालक 200 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और भारतीय सेना के जवानों की टीम मौके पर पहुंच गई है. बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक बच्चा बोरवेल में उस वक्त गिरा जब वो टहलते-टहलते खेत में बने बोरवेल में पहुंच गया. जिसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने सबसे पहले पुलिस को सूचना दी. वहीं, आनन-फानन में प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया जा रहा है.

बोरवेल में गिरा बच्चा ( फोटो क्रेडिट- ANI )

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवाड़ी जिला (Niwari District) के पृथ्वीपुर क्षेत्र (Prithvipur Area) के गांव सेतुराबराह में सुबह के वक्त 3 साल का एक बालक 200 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और भारतीय सेना के जवानों की टीम मौके पर पहुंच गई है. बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक बच्चा बोरवेल में उस वक्त गिरा जब वो टहलते-टहलते खेत में बने बोरवेल में पहुंच गया. जिसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने सबसे पहले पुलिस को सूचना दी. वहीं, आनन-फानन में प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया जा रहा है.

वहीं, इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि ओरछा के सेतपुरा गांव में बोरवेल में गिरे मासूम प्रह्लाद को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सेना बचाव कार्य में जुटी है. मुझे विश्वास है कि शीघ्र प्रह्लाद को सकुशल बाहर निकाल लिया जायेगा। ईश्वर बच्चे को दीर्घायु प्रदान करें, आप और हम सब मिलकर प्रार्थना करें.

ट्वीट:- 

बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जेसीबी मशीनों को लगाया गया है. जिसकी मदद से बच्चे तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. वहीं, बोरबोल में ऑक्सीजन की कमी न हो इसलिए मासूम को बाहर से लगातार ऑक्सीजन भी दी जा रही है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ सेना की दो सदस्यीय टीम की भी मदद ली जा रही.

Share Now

संबंधित खबरें

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बाणसागर बांध के बैक वाटर में बने आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण

Delhi vs Madhya Pradesh, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से रौंदा, रजत पाटीदार ने खेली 66 रनों की तूफानी पारी, मुंबई से होगा खिताबी मुकाबला; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\