भोपला: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के सतजना गांव से एक 8 साल के बच्ची को कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया. बच्ची के अपहरण के बाद गांव में हडकंप मच गया. जिसके बाद इसकी सूचना जिले की सनावद पुलिस (Sanawad Police) को दी गई. पुलिस मामले में मुस्तैदी दिखाते हुए महज तीन घंटे में बच्ची को बड़वाह के करियामाल से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर परिवार वालों के हवाले किया. पुलिस की इस मुस्तैदी से सतजना गांव के लोगों ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए ढोल बजाकर सम्मान किया.
खबरों के अनुसार खरगोन के सतजना गांव में रहने वाली 8 साल की बच्ची अपने घर से कुछ दूर बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी बीच कुछ बदमाश आए और बच्ची काअपहरण करके वहां से लेकर फरार हो गए. जिसके बाद परिवार वालों ने परेशान होकर पुलिस को इसके बारे में सूचना दी. पुलिस बच्ची के अपहरण के बाद मामले में देर ना करते हुए अपहरणकर्ताओं का सुराग निकाली. पुलिस को मालूम पड़ा कि अपहरणकर्ताओं बच्ची को लेकर बड़वाह के करियामाल में छुपे हुए हैं. पुलिस वहां पर अचानक से धावा बोल अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के साथ ही बच्ची को उनके चंगुल से छुड़ाया. यह भी पढ़े: मां तुझे सलाम: बेटी का अपहरण करने आए बदमाशों से पूरी बहादुरी से लड़ी मां, बच्ची को बचाया
घटना को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सतजना गांव में रहने वाली 8 साल की बच्ची को अगवा कर लिया गया था. जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. बच्ची की कहीं पर पता नहीं चलने पर परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस तत्काल हरकत में आई और चार टीम बनाकर बच्ची की तलाश जारी हुई. बच्ची का सुराग मिलते ही पुलिस टीम ने बड़वाह के करियामाल से उसे सुरक्षित बदमाशों के चगुंल से छुड़ा लिया गया. पुलिस अधीक्षक चौहान ने बताया गिरफ्तार आरोपियों से मामले में पूछताछ की जा रही हैं कि बच्ची के अपरहण के पीछे का उनका क्या मकसद था.