Datia House Collapse: मध्य प्रदेश के दतिया के खलका पुरा इलाके में बारिश के चलते बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के 9 रात में सोते समय मलबे ने दब गए. जिसमें 7 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं हादसे में 2 लोग जख्मी हुए हैं. जख्मी लोगों को मलबे से किसी तरह से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज जारी है.
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे दतिया के कलेक्टर संदीप माकिन (Datia Collector Sandeep Makin) ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 12 सितंबर को सुबह करीब 4 बजे लगातार बारिश के कारण एक दीवार गिर गई और एक ही परिवार के 9 लोग मलबे में दब गए. स्थानीय लोगों ने 2 लोगों को किसी तरह से बचा लिया. जिन्हें उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है. यह भी पढ़े: Varanasi House Collapsed: वाराणसी के चौक थाना इलाके में दो मकान गिरे, एक पुलिसकर्मी समेत 8 लोग मलबे में दबे-VIDEO
एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत:
#WATCH | Datia Collector Sandeep Makin says, " Today, 12th September around 4 am...a wall collapsed due to incessant rainfall and 9 members of a family got buried under the debris. 2 people were rescued by the locals and were admitted to a hospital and they are stable...SDRF and… pic.twitter.com/mzyiYHxM6F
— ANI (@ANI) September 12, 2024
वहीं आगे कलेक्टर संदीप माकिन ने बताया कि एसडीआरएफ और अन्य अधिकारी आए और एसडीआरएफ की मदद से पहले 3 शव बरामद किए गए और सुबह हमने घर की दीवार तोड़कर बाकी शव बरामद किए. मुख्यमंत्री ने घटना पर शोक जताया है.
हादसे के बाद परिवार में बचे लोग सदमे में:
हादसे के बाद परिवार में जो लोग बचे हैं. वे सदमे में हैं. क्योंकि एक झटके में उनके परिवार के 9 लोगों की जान चली गई. हालांकि दतिया के खलका पुरा जिस इलाके में यह दुखद घटना घटित हुई हैं. उस इलाके में रहने वाले भी लोग सदमे में हैं.