मध्य प्रदेश: गुना में पुलिस की बर्बरता के बाद 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
6 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज ( फोटो क्रेडिट- ANI)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) में दलित किसान परिवार के साथ सूबे की पुलिस द्वारा की गई बर्बरता का मामला अब सियासी रंग ले चुका है. वहीं सूबे की सरकार भी अब एक्शन मोड में आ गई है. इस मामले में 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है. दरअसल गुना में एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के चलते एक किसान दंपति के जहर खा लिया था. इस घटना के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है.

वहीं दंपति किसान के ज़हर खा लेने के मामले पर उनके बेटे ने बताया,"उस दिन150के करीब अधिकारी आए थे।मेरे माता-पिता ने उनसे विनती की कि ये फसल काटने के बाद कार्रवाई की जाए पर वो नहीं माने।मजबूर होकर मेरे माता-पिता ने ज़हर खा लिया।ऐसे में वो लोग बोले मरने दो इन्हें. फिलहाल मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट 30 दिनों के भीतर सौंपी जाएगी.

ANI का ट्वीट:- 

ज्ञात हो कि गुना के केंट इलाके में एक महाविद्यालय की जमीन पर कब्जा कर खेती किए जाने को लेकर प्रशासन और पुलिस ने दलित परिवार पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की थी. इसी दौरान दलित दंपति ने कीटनाशक पी लिया था. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और सियासत गर्मा गई. इस मामले में सरकार ने ग्वालियर क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजाबाबू सिंह, पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकरी को हटा दिया गया है.