मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) में दलित किसान परिवार के साथ सूबे की पुलिस द्वारा की गई बर्बरता का मामला अब सियासी रंग ले चुका है. वहीं सूबे की सरकार भी अब एक्शन मोड में आ गई है. इस मामले में 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है. दरअसल गुना में एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के चलते एक किसान दंपति के जहर खा लिया था. इस घटना के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है.
वहीं दंपति किसान के ज़हर खा लेने के मामले पर उनके बेटे ने बताया,"उस दिन150के करीब अधिकारी आए थे।मेरे माता-पिता ने उनसे विनती की कि ये फसल काटने के बाद कार्रवाई की जाए पर वो नहीं माने।मजबूर होकर मेरे माता-पिता ने ज़हर खा लिया।ऐसे में वो लोग बोले मरने दो इन्हें. फिलहाल मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट 30 दिनों के भीतर सौंपी जाएगी.
ANI का ट्वीट:-
Madhya Pradesh: 6 police personnel suspended, over the incident wherein a couple consumed poison after they were manhandled by police during an anti-encroachment drive in Guna pic.twitter.com/YKioDFn2Dc
— ANI (@ANI) July 16, 2020
ज्ञात हो कि गुना के केंट इलाके में एक महाविद्यालय की जमीन पर कब्जा कर खेती किए जाने को लेकर प्रशासन और पुलिस ने दलित परिवार पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की थी. इसी दौरान दलित दंपति ने कीटनाशक पी लिया था. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और सियासत गर्मा गई. इस मामले में सरकार ने ग्वालियर क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजाबाबू सिंह, पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकरी को हटा दिया गया है.