Madhya Pradesh: ग्वालियर में सामूहिक भोज के बाद बीमार हुए 40 लोग, चार अस्पताल में भर्ती
सामूहिक भोज के बाद बीमार हुए 40 लोग (Photo: ANI)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले के बामोर गांव में एक साथ लगभग 40 लोगों के बीमार होने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में खाना खाने के बाद अचानक ही कुछ लोगों की तबियत खराब होने लगी. जिला प्रशासन ने चार लोगों की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. उनकी हालत भी स्थिर है. CMHO के अनुसार संभवत: फूड पाइजनिंग के कारण यह घटना हुई. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में सर्वे करेगी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि एक सार्वजनिक सभा में खाना खाने के बाद ही करीब 40 लोग एक साथ बीमार हो गए. बीमार लोगों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. इस खबर में अभी और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. मध्य प्रदेश में बस हादसे के बाद एक और बड़ी घटना, रेत खनन करते समय 3 मजदूरों की दबने से मौत. 

फूड पाइजनिंग का मामला:

इससे पहले मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक गांव में देसी शराब पीने से पिछले तीन दिनों में पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हो गया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.