मध्य प्रदेश में महिला हेल्पलाइन नंबर 181 से 12 हजार महिलाओं को मिली मदद

मध्य प्रदेश में महिला हेल्पलाइन नंबर 181 से 12 हजार महिलाओं को मिली मदद

मध्य प्रदेश पुलिस (Photo Credtis Facebook)

भोपाल: मध्य प्रदेश में भारत शासन के सहयोग से महिला हिंसा और घरेलू हिंसा के लिए महिलाओं को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से 1 मार्च, 2020 को 181 महिला हेल्पलाइन शुरू की गई थी.  महिलाओं की सहायता, सूचना एवं सहयोग के लिए टोल फ्री नंबर सातों दिन 24 संचालित हैं. महिला हेल्पलाइन के माध्यम से 1 मार्च 2020 से 21 फरवरी 2021 तक कुल 14 हजार 450 प्रकरणों में से 12 हजार 513 प्रकरणों का निराकरण किया गया.

महिला हेल्पलाइन 181 में प्रतिदिन अनुमानित 60 कॉल आते हैं और एक दिन में 10 से 12 प्रकरणों पर काउंसलिंग की जाती है.  इसके अतिरिक्त लगभग 350 प्रकरणों पर फॉलोअप भी लिया जाता है. यह भी पढ़े: सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा फेस 2 थाना में किया महिला डेस्क का उद्घाटन

उल्लेखनीय है कि 181 हेल्पलाइन के माध्यम से पुलिस, अस्पताल, एंबुलेंस, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, संरक्षण अधिकारी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. महिला हेल्पलाइन को प्रदेश के समस्त 51 वन स्टॉप सेंटर से एकीकृत किया गया है. इसके अतिरिक्त हेल्पलाइन के माध्यम से महिलाओं को शासकीय सेवाओं और योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाती है.  हेल्पलाइन में अनुभवी परामर्शदाता उपलब्ध रहते हैं, जो महिलाओं को भावनात्मक सहयोग के साथ आवश्यक मार्गदर्शन देते हैं

Share Now

\