मध्यप्रदेश: भोपाल में थमा शीतलहर का कहर, धूप खिलने से ठंड का असर हुआ कम
ठंड से लोग हुए परेशान ( फोटो क्रेडिट: PTI )

भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में बुधवार की सुबह से धूप खिली है, जिससे ठंड का असर कम है. राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. बुधवार की सुबह से मौसम साफ होने के साथ धूप खिली है और हवाओं का दौर थमा हुआ है, जिससे ठंड का असर कम है. तापमान में भी उछाल आया है.

खजुराहो सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम में बदलाव के साथ तापमान में भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: भोपाल के कई हिस्सों में हुई बारिश, मौसम के मिजाज बदलने से बढ़ी ठंड

बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 18.4, ग्वालियर का 9.4 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 11.4 सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 31.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 26 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा.