बिहार (Bihar) में इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने मधुबनी हत्याकांड (Madhubani Killings) पर आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. मधुबनी जिले में हुए गोलीकांड की घटना (Madhubani Firing Incident) पर सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि घटना की जांच (Investigate) करना पुलिस की जिम्मेदारी है. वरिष्ठ अधिकारी (Senior Officials) इस पर काम कर रहे हैं और डीजीपी ने आज मुझे दो बार जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हम घटना में तेजी से सुनवाई (Fast Trial) सुनिश्चित करेंगे और किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा. यह भी पढ़ें- Bihar: मां की गोद में बीमार बच्चा, पिता खींच रहा ऑक्सीजन सिलेंडर, तेजस्वी यादव बोले- 16 साल से ऐसे नीतीश-बीजेपी की पार्टी हो रही है.
दरअसल, होली के दिन 29 मार्च को बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में अंधाधुंध फायरिंग की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी. गोलीकांड में एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया था जिसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों में एक बीएसएफ का सब-इंस्पेक्टर भी था जो होली की छुट्टी पर घर आया हुआ था.
ANI का ट्वीट-
It’s the responsibility of police to investigate the incident. Senior officials are working on it and the DGP has briefed me twice today. We will ensure fast trial in the incident and nobody will be spared: Bihar CM Nitish Kumar on Madhubani firing incident pic.twitter.com/LqApbVt5cf
— ANI (@ANI) April 5, 2021
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए तीन अप्रैल को मधुबनी एसपी ने बताया था कि 10-12 आरोपितों में से आठ को गिरफ्तार कर लिया गया है. गोलीकांड में शामिल मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है. जांच जारी है. वहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक, इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बहरहाल, मधुबनी हत्याकांड का मामला अभी पूरे राज्य में तूल पकड़े हुए है. विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के विधायक-मंत्री भी अपनी सरकार और पुलिस-प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं.