उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लखनऊ के घंटाघर पार्क में की गई कार्रवाई की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. कुछ लोग यूपी पुलिस ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच ट्वीटर पर #कम्बल_चोर_यूपी_पुलिस (Kambal Chor UP Police) ट्रेंड करने लगा था. पूरे मामले में अब यूपी पुलिस ने सफाई दी है. यूपी पुलिस ने ट्वीट करके कहा, 'घंटाघर में प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग वहां पर रस्सी और डंडे से घेरा बनाकर शीट लगा रहे थे, जिसे लगाने से मना किया गया. कुछ संगठनों के लोग पार्क में कंबल बांट कर रहे थे. आस-पास के वे लोग भी कंबल लेने आ रहे थे, जो धरने में शामिल नहीं थे. पुलिस ने कंबल और उन संगठन के लोगों को हटाया और कंबलों को विधिक तरीके से कब्जे में लिया.' यूपी पुलिस ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि अफवाह न फैलाएं.
बता दें कि यूपी पुलिस की प्रदर्शनकारियों को हटाने की कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. प्रदर्शनकारियों के कंबल जब्त किए जाने के वीडियो के साथ कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जिनमें पुलिसकर्मी कंबल ले जाते दिख रहे हैं.
यहां देखें यूपी पुलिस का ट्वीट-
घंटाघरपार्क में #अवैध_धरना_प्रदर्शन के दौरान
कुछसंगठनों द्वारा कम्बल वितरित कराया जारहा था जिससे आसपास केलोग जो धरनेमें सम्मिलित नहींथे वहभी कम्बललेने आरहे थे #पुलिस द्वारा कम्बल एवम् संगठन के व्यक्तियों को हटवाया गया व विधिक कार्यवाही कीगई |कृपया #अफवाह न फैलाएं @lkopolice pic.twitter.com/ovHoviiAA6
— Vikas Chandra Tripathi (@vctcop) January 19, 2020
ट्वीटर पर यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी. खाने का सामान और कंबल छीनकर ले जाती पुलिस पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए. लोगों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के बीच ठंड में प्रदर्शनकारियों को ठिठुरने के लिए छोड़ देने पर उत्तरप्रदेश पुलिस की जमकर आलोचना की. पुलिस ने अब ट्वीट कर पूरी कार्रवाई की सच्चाई बताई है.
दरअसल, घंटाघर के पास सीएए का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पहुंची पुलिस ने उनके खाने के सामान सहित कंबल (Blankets) भी जब्त कर लिए. यहां भारी तादात में महिला प्रदर्शनकारियों की भीड़ जमा थी और उनके साथ पुरुष प्रदर्शनकारी भी शामिल थे, लेकिन शनिवार को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस ने पुरुष प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया और उनके पास से खाने के सामान और कंबल जब्त कर लिए.