Lucknow Metro: कल से लोगों के लिए शुरू हो रही है लखनऊ मेट्रो, कोविड-19 महामारी के चलते मार्च से सेवाओं को किया गया था स्थगित
लखनऊ मेट्रो से यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल (7 सितंबर 2020) से यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरु कर रही है. इसका संचालन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा. कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते लखनऊ मेट्रो सेवा को मार्च महीने से बंद कर दिया गया था.
Lucknow Metro: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लखनऊ मेट्रो (Lucknow Metro) से यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल (7 सितंबर 2020) से यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UP Rail Metro Corporation) मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरु कर रही है. इसके लिए स्टेशनों और ट्रेनों को सैनिटाइज (Santization) करने का काम लगभग पूरा हो चुका है. दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप (Coronavirus Panemic) के चलते लखनऊ मेट्रो सेवा को मार्च महीने से बंद कर दिया गया था और अब करीब 6 महीने बाद कोरोना संकट के बीच फिर से लोगों के लिए लखनऊ मेट्रो शुरु की जा रही है. इसका संचालन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा.
यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेट्रों और स्टेशनों पर साफ-सफाई के साथ सैनिटाइजेशन का खास तौर पर ख्याल रखा जाएगा. शुक्रवार से ही स्टेशनों की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम शुरु कर दिया गया, जो लगभग पूरा हो गया है. यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी कुमार केशव ने सभी स्टेशनों पर साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन और यात्रियों की सुविधाओं के लिए किए गए सभी इंतजामों का जायजा लिया. यह भी पढ़ें: Noida Metro Rail Corporation Limited: नोएडा मेट्रो फिर से शुरू करने जा रही है अपनी एक्वा लाइन सेवाएं, कोरोना महामारी से जुड़ी सभी नियमों का पालन कारण अनिवार्य.
देखें वीडियो-
उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में चलने वाले स्टॉल पर भी मेट्रो गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा. इसके साथ ही यात्रियों को गाइड करने के लिए अनाउंसमेंट की जाएगी. मेट्रो प्लेटफॉर्म पर मौजूद स्टील की सीटों, स्वचालित सीढ़ियों, लिफ्ट को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही टिकट काउंटर्स, एटीवीएम मशीनों, प्रवेश-निकास द्वारों के सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की गई है.