लखनऊ: मामूली विवाद पर शख्स ने कुल्हाड़ी से हमला कर भाई को उतारा मौत के घाट, हत्या के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ के थाना मोहनलालगंज इलाके से एक भाई द्वारा दूसरे भाई की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मामूली बात को लेकर दोनों भाईयों के बीच बहस हो गई और एक भाई ने कुल्हाड़ी से काटकर दूसरे भाई को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची हत्या के आरोप में शख्स को गिरफ्तार कर, मामले की जांच में जुट गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित लखनऊ (Lucknow) के थाना मोहनलालगंज (Mohanlalgunj) इलाके से एक भाई द्वारा दूसरे भाई की बेरहमी से हत्या (Murder) करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मामूली बात को लेकर दोनों भाईयों के बीच बहस हो गई और एक भाई ने कुल्हाड़ी (Axe) से काटकर दूसरे भाई को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

एसीपी संजीव कुमार सिन्हा का कहना है कि दोनों भाई खेत में बने मचान पर साथ में ही सोते थे और सब्जी उगाते थे. किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके चलते 70 वर्षीय भाई ने कुल्हाड़ी से काटकर अपने 65 वर्षीय भाई की हत्या कर दी. खूनी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई जारी है. यह भी पढ़ें: मेरठ: एक तरफा प्यार में शख्स ने दोहरे हत्याकांड को दिया अंजाम, सिरफिरे आशिक ने लड़की और उसके पिता को उतारा मौत के घाट

देखें ट्वीट-

बताया जाता है कि कुल्हाड़ी से वार कर बेहरहमी से भाई की हत्या करने के बाद आरोपी घर पहुंचा और यह कबूल किया कि उसने भाई की हत्या कर दी है. जब मृतक का बेटा खेत में पहुंचा तो देखा कि उसके पिता का शव वहीं पड़ा है. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया.

Share Now

\