Cyber Criminals Arrested: आकर्षक ऑफर्स के बहाने लोगों की करते थे ठगी, लालच देकर ऐसे फसाते थे, लखनऊ पुलिस ने किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस ने आकर्षक ऑफर्स के बहाने लोगों को ठगने वाले साइबर ठगों के एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने एक योजना शुरू की थी, जिसमें उन्होंने एक पीड़ित को अपनी वेबसाइट से कम कीमत पर सामान खरीदने का लालच देकर फंसाया और फिर उसी प्लेटफॉर्म पर उसे बेचने के लिए कहा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Social Media)

लखनऊ, 26 सितंबर : उत्तर प्रदेश पुलिस ने आकर्षक ऑफर्स के बहाने लोगों को ठगने वाले साइबर ठगों के एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने एक योजना शुरू की थी, जिसमें उन्होंने एक पीड़ित को अपनी वेबसाइट से कम कीमत पर सामान खरीदने का लालच देकर फंसाया और फिर उसी प्लेटफॉर्म पर उसे बेचने के लिए कहा.

एक साइबर सेल अधिकारी फिरोज बदर ने कहा, "ग्राहकों का विश्वास जीतने के लिए आरोपी धोखाधड़ी से हुए लाभ का बेहद छोटा सा हिस्सा उनको देते थे." उन्होंने कहा, "डील को अंतिम रूप दिए जाने के बाद, वह ग्राहकों से उनके बैंक खातों की डिटेल मांगकर वेबसाइट पर उनके खाते को फ्रीज कर देते थे." यह भी पढ़ें : नीतीश-लालू के सोनिया से मिलने के बाद भाजपा बोली, कांग्रेस अध्यक्ष ने बिहार का किया अपमान

पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान आयुष पाराशर और शाहरुख खान के रूप में हुई है, दोनों ठाणे के रहने वाले हैं. इन सभी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है.

Share Now

\