लखनऊ में भगवा कपड़ा पहने हमलावरों ने ड्राई फ्रूट्स बेच रहे 2 कश्मीरियों को पीटा, VIDEO हुआ वायरल
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार ( फोटो क्रेडिट - ANI )

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो कश्मीरों युवकों की कुछ भगवाधारी लोगों ने डंडों से पिटाई कर दी. बुधवार को दो कश्मीरी विक्रेता ड्राई फ्रूट्स बेच रहे थे. उसी दौरान कुछ भगवाधारी लोग वहां पर पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने दोनों लोगों का नाम पूछा और फिर उसके बाद गालीगलौज के साथ मारपीट शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि यह कश्मीरी हैं जो सुरक्षाबलों पर वहां पत्थर फेंकते हैं. वहीं इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करें.

बता दें कि ट्वीटर पर जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें देखा जा सकता है कि जो लोग कश्मीरियों की पिटाई कर रहे हैं वे सभी भगवा रंग के कपड़े में नजर आ रहे हैं. नाम पूछने के बाद उन्होंने थप्पड़ मारते हुए पिटाई शुरू कर दी. कहा जा रहा है कि यह घटना शाम के 5 बजे के करीब का है. इसी दौरान भीड़ में किसी ने पिटाई करने वालों का वीडियो बना लिया.

यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का सनसनीखेज खुलासा, भारत में जैश की मदद से करवाते थे बम ब्लास्ट

वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. इस घटना पर लखनऊ पुलिस ने ट्वीट कर बताया, की अराजकता फैलाने वाले एक शख्स को अरेस्ट कर लिया है. ट्वीट में लिखा है कि उक्त प्रकरण में SHO हसनगंज द्वारा अवगत कराया गया कि मु0अ0सं0 80/19 धारा 147/323/504 iPC का पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. वहीं पुलिस ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने अफवाह या आराजकता फैलाने का दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी.