नई दिल्ली: तेल कंपनियां (Oil Companies) हर महीने एलपीजी सिलिंडर (LPG Cylinder) के दामों की समीक्षा करती हैं. इस महीने ऑइल कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम के नॉन सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में बदलाव नहीं किया है. वहीं 19 किलोग्राम के सिलिंडर में इजाफा किया गया है. यानी घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम में इजाफा किया है. पिछले महीने घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में दो बार करीब 100 रुपये की बढ़त की जा चुकी है.
एक जनवरी से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1,349 रुपये हो गयी है. इसके पहले 15 दिसंबर को यह कीमत 1,332 रुपये थी. कोलकाता में कॉमर्शियल सिलिंडिर की कीमत 1,410 रुपये, चेन्नई में 1,446.50 रुपये और मुंबई में 1,297.50 रुपये हो गयी है. तेल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने के पहले दिन एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती हैं, जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की दरों पर निर्भर करता है.
चार महानगरों में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की वर्तमान कीमत
दिल्ली : ₹694
कोलकाता: ₹720.50
मुंबई : ₹694
चेन्नई : ₹710
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली और मुंबई में 694 रूपये है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि, चार महानगरों में से, दिल्ली और मुंबई में एक गैर-सब्सिडी वाले (14.2 किलोग्राम) सिलेंडर की कीमत अब 694 रुपये होगी, जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 720.50 रुपये और चेन्नई में 710 रुपये होगी.