Love Sex Aur Dhokha 2: अगले साल 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'लव सेक्स और धोखा-2'

2010 में आई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' की अपकमिंग सीक्वल 'लव सेक्स और धोखा-2' की रिलीजिंग डेट का खुलासा हो गया है यह फिल्म 16 फरवरी, 2024 को रिलीज होगी

Photo Credits: Instagram

मुंबई, 8 जुलाई: 2010 में आई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' की अपकमिंग सीक्वल 'लव सेक्स और धोखा-2' की रिलीजिंग डेट का खुलासा हो गया है यह फिल्म 16 फरवरी, 2024 को रिलीज होगी मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर भी जारी किया। यह लोगों और डिजिटली-ऑब्सेस्ड सोसाइटी की रियलिटी को दर्शाता है, जिसमें कपल को एक साथ अंतरंग संबंध और तकनीकी अलगाव दोनों में शामिल किया गया है. यह भी पढ़े: Chatrapathi Poster: Bellamkonda Sreenivas स्टारर छत्रपति का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज, फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (View Pic)

'लव सेक्स और धोखा-2' का भी निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है एलएसडी', जो 2010 में रिलीज़ हुई थी, उसमें राजकुमार राव, नुसरत भरुचा और अमित सियाल लीड रोल में थे पिछले कुछ सालों में फिल्म ने कल्ट स्टेटस हासिल किया है और पारंपरिक फिल्म निर्माण तकनीकों का उपयोग किए बिना परस्पर जुड़ी कहानियों को बताने के लिए इसकी प्रशंसा की गई है'लव सेक्स और धोखा-2' बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और कल्ट मूवीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है फिल्म एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित और दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित है.

Share Now

संबंधित खबरें

\