लॉकडाउन: यूपी के प्रतापगढ़ में शिवलिंग के दूध पीने की अफवाह फैलने पर जुटी भारी भीड़, 13 लोग गिरफ्तार
कोरोना वायरस महामारी ने भारत में कहर बरपा रखा है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. देश में फिलहाल लॉकडाउन चल रहा है. प्रशासन लगातार आम जनता से अपील कर रहा है कि लोग घरों में रहें और बेवजह बाहर न निकलें. इसी बीच उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक बेहद ही चौकानेवाला मामला सामने आया है. बताना चाहते है कि प्रतापगढ़ में जेठवारा थाना क्षेत्र के शमशेरगंज बाजार में शिवलिंग के दूध पीने की अफवाह फैला बड़ी तेजी से फैल गई. जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
लखनऊ. कोरोना वायरस महामारी ने भारत में कहर बरपा रखा है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. देश में फिलहाल लॉकडाउन चल रहा है. प्रशासन लगातार आम जनता से अपील कर रहा है कि लोग घरों में रहें और बेवजह बाहर न निकलें. इसी बीच उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक बेहद ही चौकानेवाला मामला सामने आया है. बताना चाहते है कि प्रतापगढ़ में जेठवारा थाना क्षेत्र के शमशेरगंज बाजार (Shamsherganj Market) में शिवलिंग के दूध पीने की अफवाह फैला बड़ी तेजी से फैल गई. जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शमशेरगंज निवासी राजेश कौशल ने रविवार को कथित तौर पर यह अफवाह फैलाई थी कि उनके घर के पास एक मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति दूध पी रही है. यह खबर तेजी से फैलते ही भक्त दूध लेकर मंदिर के पास इकट्ठा होने लगे. देखते ही देखते यहां भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से लोगों को काफी दिक्कत के बाद हटा दिया. यह भी पढ़े-Maha Shivratri 2020: महाशिवरात्रि पर इन चीजों के बिना अधूरी है भगवान शिव की पूजा, देखें सामग्रियों की पूरी लिस्ट
जेठवारा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव ने कहा कि पुलिस ने 13 लोगों की पहचान की है जिन्होंने कथित रूप से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है. इन लोगों पर आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस अन्य लोगों की भी पहचान कर रही है जो मंदिर में भगवान शिव को दूध चढ़ाने के लिए पहुंचे थे.