मध्य प्रदेश: इंदौर-जबलपुर ओवर नाइट ट्रेन में बदमाशों ने महिलाओं को लूटा
इंदौर-जबलपुर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन के वातानुकूलित डिब्बे में सोमवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने महिला यात्रियों को अपना निशाना बनाया और उनसे नगदी व जेवरात लूट ले गए. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मामले की जांच कर रही है.
जबलपुर : इंदौर-जबलपुर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन के वातानुकूलित डिब्बे में सोमवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने महिला यात्रियों को अपना निशाना बनाया और उनसे नगदी व जेवरात लूट ले गए. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मामले की जांच कर रही है. जीआरपी के अनुसार, इंदौर से जबलपुर आ रही ट्रेन सोमवार सुबह जब नरसिंहपुर से आगे निकली ही थी कि तभी चार बदमाशों ने वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी ए-वन डिब्बे को निशाना बनाया. बदमाशों ने चाकू दिखाकर चार महिला यात्रियों से लगभग 50 हजार रुपये नगद और जेवरात लूट लिए.
जीआरपी के अनुसार, जिन चार महिलाओं से लूटपाट हुई है, उनमें एक अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश पद पर पदस्थ महिला भी हैं. लूटपाट का शिकार बनी महिलाओं में आरती शुक्ला, अनिता शर्मा, पूनम बलेचा और रेणु सेन शामिल हैं.
जीआरपी थाना प्रभारी वाई. मिश्रा ने संवादादताओं को बताया कि आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. लूटपाट का शिकार बनीं महिलाओं की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.