लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले आज भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने गुजरात (Gujarat) में अपने स्टार कैंपेनर्स (star campaigners) की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. ये लिस्ट गुजरात की 26 लोकसभा सीटों (Loksabha seats) के लिए जारी की गई है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का है. जिसके बाद अमित शाह, राजनाथ सिंह. नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज समेत बीजेपी के कई राजनेताओं के नाम शामिल किए आगे हैं.
हैरानी की बात ये है कि इस सूची में बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) का नाम भी शुमार है. गौरतलब है कि विवेक इन दिनों पीएम मोदी के जीवन पर बनी बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में उनकी मुख्य भूमिका निभाने को लेकर चर्चा में हैं.
BJP releases list of star campaigners in Gujarat for #LokSabhaElections2019 and by-election in the state. Actor Vivek Oberoi is also included in the list. The 26 Parliamentary constituencies of the state will undergo polling in the third phase of elections on 23rd April. pic.twitter.com/PC5lKcD3mp
— ANI (@ANI) April 5, 2019
इस फिल्म को लेकर विपक्ष विवेक और फिल्म के मेकर्स पर आरोप भी लगा चुकी है कि चुनाव से पहले ये एक प्रोपोगंडा फिल्म है जिसे रिलीज करने की कोशिश की जा रही है. विवेक पर भी बीजेपी समर्थक होने के आरोप लगाए जा रहे थे.
ऐसे में अब खुद बीजेपी (BJP) ने ही विवेक का नाम अपने स्टार प्रचारक के रूप में घोषित कर दिया है.