लोकसभा चुनाव 2019 में हेमा मालिनी और दिनेश लाल यादव समेत इन बड़े स्टार्स की किस्मत लगी है दांव पर !
लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार ये बड़े फिल्मी सितारे राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. देखें पूरी लिस्ट
लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) की शुरुआत 11 अप्रैल से देशभर में हो जाएगी. हर बार की तरह इस बार भी सभी राजनीतिक पार्टीयां चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए जीतोड़ मेहनत करने में लगी हुई है. इसके लिए हर तरह के उपाय भी किए जा रहे हैं. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि पार्टी का प्रचार करने और वोटरों को लुभाने के मकसद से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की भी मदद ली जा रही है.
इस बार कई सारे फिल्मी सितारे हैं जिन्हें अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों से लोकसभा चुनाव 2019 की टिकट दी गई है. इस लिस्ट में जहां ऐसे नाम शामिल हैं जो पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं तो वहीं कुछ नाम ऐसे हैं जो पहली बार राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं.
ये रही फिल्मी सितारों की लिस्ट जो इस साल के लोकसभा चुनाव में सियासी मैदान में उतरने जा रहे हैं.
उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar)
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर पार्टी जॉइन की. उन्हें कांग्रेस की उत्तर मुंबई सीट से लोकसभा चुनाव 2019 की टिकट दी गई है. इस सीट पर उनका सामना बीजेपी के सांसद गोपाल शेट्टी से होगा. उर्मिला इन दोनों जोरों शोरों से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha)
पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रह चुके शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी जॉइन की. अब उन्हें इसी सीट से कांग्रेस ने चुनाव लड़ने का टिकट दिया है. यहां उनका सामना बीजेपी के केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद से होगा.
हेमा मालिनी (Hema Malini)
भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी इस लोकसभा चुनाव में एक बार फिर मथुरा सीट से चुनाव लड़ेंगी. मथुरा में हेमा मालिनी ने एक बार फिर चुनाव प्रचार का काम शुरू कर दिया है.
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav- Nirahua)
ये लोकसभा चुनाव भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव के लिए बेहद खास है क्योंकि उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने आजमगढ़ सीट से टिकट दिया है. हाल ही में घोषणा करते हुए पार्टी ने दिनेश का स्वागत किया और उन्हें अपनी आजमगढ़ सीट से चुनावी मैदान में उतारा. दिनेश का सामना यहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव से होगा.
जयाप्रदा (Jaya Prada)
जया प्रदा समाजवादी पार्टी से पहले सांसद रह चुकी हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने इस पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा. बीजेपी ने उन्हें रामपुर उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव की टिकट दी है. यहां उन्हें समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान सियासी मैदान में टक्कर देते नजर आएंगे.
मनोज तिवारी (Manoj Tiwari)
भोजपुरी फिल्म और अपने गीतों से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. कयास लगाया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ने की टिकट दे सकती है. इस बात को लेकर अभी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.