लोकसभा चुनाव 2019: हेमा मालिनी- धर्मेंद्र के बाद सनी देओल भी जॉइन करेंगे BJP? अमित शाह के साथ ये फोटो हुई Viral
सनी देओल को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि वो जल्द ही लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं
लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) में इस बार कई सारे कलाकारों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो राजनीति में अपनी एंट्री कर सकते हैं. अब बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि वो जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) से जुड़ सकते हैं. सोशल मीडिया पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) और सनी देओल की एक फोटो भी वायरल (viral) हो रही है जिसे देखने के बाद ये कहा जा रहा है कि सनी भी राजनीति में अपनी एंट्री जल्द ही कर सकते हैं.
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, अमित शाह चाहते हैं कि सनी बीजेपी की सीट पर पंजाब (Punjab) से चुनाव लड़ें. ये भी कहा गया कि सनी को पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) या फिर अमृतसर (Amritsar) जैसे विशेष क्षेत्रों से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. फिलहाल, ये बात साफ नहीं हो पाई है कि अगर वाकई में सनी ने अमित शाह से मुलाकत की है तो उनके बीच क्या बातचीत हुई लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि सनी को लेकर जल्द ही पार्टी कोई घोषणा कर सकती है. अभी के लिए सनी ने न तो बीजेपी जॉइन की है और ना ही उन्हें टिकट दिया गया है.
आपको बता दें कि धर्मेंद्र (Dharmendra) 2004 में बीजेपी की टिकट पर बीकानेर (Bikaner) से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. यहां उन्हें जीत भी हासिल हुई लेकिन बाद वो राजनीति से दूर हो गए. इधर हेमा मालिनी भी इस साल बीजेपी की टिकट पर मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं.