लोकसभा चुनाव 2019: बीएसपी आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट!
मायावती (Photo Credit- PTI)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर देश में चुनावी बिगुल बज चुका है. इस बीच राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी करना शुरू कर दी है. उम्मीदवारों के नाम जारी करने को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से खबर है कि बीएसपी आज शाम तक अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. सूत्रों की माने तो बीएसपी की तरफ से जो लिस्ट जारी होने वाली इस लिस्ट में 33 उम्मीदवारों के नाम है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक उत्तर प्रदेश की बात करे तो सपा और कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. सपा की लिस्ट में जहां मुलायम सिंह यादव उनके परिवार के सदस्यों के नाम शामिल है. वहीं कांग्रेस की पहली लिस्ट में अमेठी से राहुल गांधी तो रायबरेली से सोनिया गांधी तो फर्रूखाबाद से पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का नाम शामिल है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: सपा-बसपा गठबंधन में शामिल हुई RLD, यूपी के इन तीन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर सपा- बसपा के बीच उत्तर प्रदेश में गठबंधन हुआ है. गठबंधन के तहत सपा 37 तो बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल ( RLD ) भी शामिल है जिसे तीन सीटें दी गई है. इसके साथ ही इस गठबंधन ने कांग्रेस की पारंपरिक अमेठी और रायबरेली सीट पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारने की घोषणा भी की है.