लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में अहम फैसला, आडवाणी- जोशी जैसे 75 की उम्र पार नेता भी लड़ सकेंगे चुनाव

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अब तक कहा जा रहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में 75 की उम्र पार कर चुके नेताओं को टिकट नहीं दिया जायेगा. लेकिन संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि 75 की उम्र पार कर चुके नेताओं को भी लोकसभा का टिकट दिया जाएगा.

लालकृष्ण आडवाणी व मुरली ममनोहर जोशी (Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से अब तक कहा जा रहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) में 75 की उम्र पार कर चुके नेताओं को टिकट नहीं दिया जायेगा. लेकिन संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि 75 की उम्र पार कर चुके नेताओं को भी लोकसभा का टिकट दिया जाएगा. बीजेपी द्वारा पहले लिए गए फैसले के मुताबिक अब तक ऐसी आशंका जताई जा रही थी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी मुरली ,ममनोहर जोशी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया जाएगा.

संसदीय बोर्ड की बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार जिन नेताओं में चुनाव जीतने की क्षमता होगी, उनके लिए उम्र का कोई पैमाना नहीं होगा. ऐसे में लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani), मुरली ममनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi), जैसे बुजुर्ग नेताओं के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ एक तरह से साफ़ हो गया है. वे अब बिना रोक टोक के चुनाव लड़ सकते हैं. यह भी पढ़े: बीजेपी के लिए मिशन 2019 की राह नहीं आसान, सहयोगी पार्टी ने कहा- प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी हैं फिट

इस बैठक के बाद ऐसा कहा गया है कि 75 की उम्र पार कर चुके नेता आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं फिलहाल इसका फैसला उनके ऊपर छोड़ दिया गया है. उनकी इच्छा होगी तो वह चुनाव लड़ें, इच्छा नहीं होगी तो न लड़ें. वहीं बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि पार्टी चुनाव लड़ने को लेकर उन्हें टिकट तो जरूर देगी लेकिन बुजुर्ग सांसदों को पार्टी मंत्री नहीं बनाएगी.

Share Now

\